एक्सप्लोरर
बेगानी शादी में दो हजार रुपये के लिए दूल्हा बन गया शख्स, फेरे लेते हुए फूट गया भांडा- नहीं रुकेगी आपकी हंसी
शादी से पहले सभी जोड़ों की प्रोबेशन विभाग ने जांच की थी, जांच के बाद ही पंडितों ने फेरे की रस्म शुरू की थी. तभी फेरों के दौरान एक किराए का दूल्हा पकड़ा गया.
आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपको फेमस ड्रामा फिल्म बांके की क्रेजी बारात की याद आ जाएगी. जी हां, जिस तरह से फिल्म में राजपाल यादव फर्जी दूल्हे का इंतजाम करते हैं वही इंतजाम बागपत के एक परिवार ने किया.
1/5

आपने शादी में किराए के कपड़े, बर्तन, पंखे और टेंट तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किराए के दूल्हे के बारे में सुना?
2/5

मौका था बागपत के इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में सामूहिक विवाह सम्मेलन का. जहां शादी के लिए 300 फॉर्म आए थे और सिलेक्ट हुए केवल 265. बताया जा रहा है कि शादी में मिलने वाले माल के लालच में आकर या किसी और वजह से एक फर्जी दूल्हा मंडप में आकर बैठ गया.
Published at : 28 Nov 2024 10:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























