एक्सप्लोरर
मां के फोन से बच्चे ने ऑर्डर कर दिए 70 हजार लॉलीपॉप! बिल देखकर उड़े घर वालों के होश
इन डिब्बों में कुल मिलाकर करीब 70,000 कैंडीज थीं, जिसकी कीमत करीब 4200 डॉलर यानी 3.5 लाख रुपये से ज्यादा थी. जिसे देखने के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.
अमेरिका के केंटकी राज्य के लेक्सिंगटन शहर में एक मां उस वक्त हैरान रह गई जब उसके घर पर एक के बाद एक डिलीवरी होने लगी और वो भी किसी आम चीज की नहीं, बल्कि 30 डिब्बे डम-डम लॉलीपॉप्स के.
1/6

इन डिब्बों में कुल मिलाकर करीब 70,000 कैंडीज थीं, जिसकी कीमत करीब 4200 डॉलर यानी 3.5 लाख रुपये से ज्यादा थी. जिसे देखने के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.
2/6

ये कारनामा किया 8 साल के लियाम ने, जिसने अपनी मां का फोन लेकर Amazon से ऑर्डर कर दिया था. लियाम को FASD (Fetal Alcohol Spectrum Disorder) नाम की एक बीमारी है और वो अक्सर अपनी मां के फोन से कुछ गेम्स वगैरह खेलता रहता है. लेकिन ये पहली बार था जब उसने असली ऑर्डर कर डाला.
Published at : 10 May 2025 09:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























