एक्सप्लोरर
युवराज ने इस इंटरव्यू के दौरान पत्नी हेजल और साथी खिलाड़ियों के बारे में कई मजेदार बातें बताईं!
1/7

युवराज ने इस इंटरव्यू में अपनी मां और पत्नी की क्रिकेट को लेकर समझ पर भी मजेदार जवाब दिए. अगली स्लाइड में आप युवराज का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.
(All Photos Credit- video shared by Breakfast with Champions)
2/7

अपनी पंजाब टीम के खिलाड़ियों के बारे में युवराज ने कहा कि वो बहुत होशियार होते हैं. उनकी अंग्रेजी तो इतनी अच्छी होती है कि बढ़िया से बढ़िया इंग्लिश बोलने वाला भी बोलना भूल जाए.
3/7

हाल ही मैं जहीर खान ने इसी शो में इंटरव्यू देते हुए कहा था युवराज बहुत बुरा खाना बनाते हैं. युवराज ने इस बात का जवाब देते हुए बोला कि जहीर तू भूल गया है फ्रांस में मैंने तुझे कितना खाना बनाकर खिलाया है.
4/7

युवराज ने गौरव के एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि आशीष नेहरा और विराट कोहली सबसे ज्यादा कंजूस हैं. खुद की तारीफ करते हुए युवराज ने कहा कि वो सबसे ज्यादा दरियादिल हैं और हमेशा खाने का बिल चुका देते हैं.
5/7

युवराज से पूछा गया कि टीम का सबसे बुरा फिल्डर कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए युवराज ने कहा जहीर खान सबसे आलसी खिलाड़ी हैं.
6/7

इस इंटरव्यू के दौरान हेजल भी मौजूद थी. हेजल ने कहा कि युवराज का कीचन में आना बंद है, इस बात पर युवराज सिंह ने मजा लेते हुए बोला कि वो खुली दुनिया में जीने में विश्वास रखते हैं, इन बंद कमरों में नहीं.
7/7

स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने टीवी एंकर गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी हुई कई बातों के बारे में बताया है. युवराज ने गौरव के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन्स में अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल, अपनी मां और अपने साथी खिलाड़ियों से जुड़ी हुई मजेदार बातों को इस इंटरव्यू के दौरान बताया. युवराज का कहना है कि क्रिकेटर जहीर खान सबसे आलसी इंसान हैं. आप युवराज के इस बेहद ही मजेदार इंटरव्यू का वीडियो लास्ट स्लाइड में देख सकते हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























