एक्सप्लोरर
YouTube के ये चमकते चेहरे जल्द करने जा रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री, Shirley Setia से लेकर Mr. Faisu के नाम हैं शामिल
1/5

यूट्यूब स्टार हर्ष बेनीवाल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आए थे. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था. इसके अलावा हर्ष बेनीवाल ने वेब सीरीज 'हूज योअर डैडी?' में भी काम किया है.
2/5

शर्ली सेतिया एक शानदार सिंगर भी हैं. शर्ली सेतिया भी इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री मारने की तैयारी कर रही हैं. शर्ली सेतिया फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शर्ली सेतिया के साथ अभिमन्यू दासानी नजर आएंगे.
Published at :
और देखें























