एक्सप्लोरर
YouTuber ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, हाइट एक आदमी से भी लंबी
World Largest iPhone: एपल के iPhone की हाइट 1 फुट से भी कम होती है. इसमें 6 इंच के आस-पास की स्क्रीन मिलती है. आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े iPhone की तस्वीरें और इसके बारे में बताने वाले हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा iPhone
1/4

दरअसल, एक फेमस यूट्यूबर ने iPhone का डमी मॉडल या iPhone के जैसे दिखने वाला मॉडल तैयार किया है. हैरान करने वाली बात ये है की इसकी हाइट एक आदमी से भी बड़ी है. यानि ये 8 फुट लम्बा है.
2/4

इससे पहले सबसे लम्बा iPhone ZHC ने 2020 में बनाया था जिसकी हाइट 6 फुट थी. इस बार Matthew Beem ने सबसे लम्बा iPhone बनाया है. ये iPhone हूबहू ओर्जिनल iPhone की तरह काम करता है. इससे फोटो, पेमेंट, अलार्म सेट आदि कई चीजें की जा सकती हैं.
Published at : 27 Jun 2023 08:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























