एक्सप्लोरर
की-बोर्ड में F और J पर लकीर क्यों रहती हैं? कई लोग इस बात से अनजान
आपने नोटिस किया होगा कि की-बोर्ड में F और J पर एक लकीर सी बनी होती है. शायद आपने नोटिस न भी किया हो, लेकिन अब कीजियेगा. यहां हम बता रहे हैं कि ये लकीर क्यों होती है?
कीबोर्ड
1/5

नॉर्मल कीबोर्ड हो या लैपटॉप का कीबोर्ड, है कीबोर्ड पर ये लकीर पाई जाती है. लकीर सिर्फ F और J पर होती है. शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि इस लकीर को हमारी सहूलियत के लिए ही बनाया गया है.
2/5

दरअसल, जब आप अपनी बाईं और दाईं उंगलियों को F और J पर रखते हैं, तो बाकी कीबोर्ड तक उंगलियां पहुंचाना काफी आसान हो जाता है.
Published at : 16 Mar 2023 06:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























