एक्सप्लोरर
दुनिया की सबसे तेज़ मिसाइल कौन सी है? जानिए टॉप 5 सबसे फास्ट तकनीक वाले मिसाइलों के बारे में
Top 5 Fastest Missile: जब मिसाइलों की बात होती है, तो हमारे ज़ेहन में सबसे पहले जो छवि बनती है, वह है उनकी जबरदस्त रफ्तार, लंबी मारक क्षमता और विनाशक ताकत.
जब मिसाइलों की बात होती है, तो हमारे ज़ेहन में सबसे पहले जो छवि बनती है, वह है उनकी जबरदस्त रफ्तार, लंबी मारक क्षमता और विनाशक ताकत. ऐसी मिसाइलों को तैयार करने में कई वर्षों की मेहनत और हाई-टेक्नोलॉजी लगती है.
1/7

हर पहलू चाहे वह एरोडायनामिक्स हो या प्रपल्शन सिस्टम वैज्ञानिकों द्वारा बेहद बारीकी से डिज़ाइन और टेस्ट किया जाता है ताकि मिसाइल अधिकतम प्रदर्शन दे सके. इस श्रेणी में जो मिसाइलें आती हैं, वे होती हैं दुनिया की सबसे तेज़ मिसाइलें.
2/7

स्पीड के आधार पर मिसाइलों को तीन वर्गों में बांटा गया है. सबसोनिक जो मैक 1 से कम होती हैं. सुपरसोनिक जो मैक 1 से ऊपर लेकिन मैक 5 से कम है. हाइपरसोनिक जो मैक 5 से ज्यादा स्पीड वाली है.
3/7

यहां हम उन टॉप 5 मिसाइलों पर नज़र डालेंगे जो मैक 5 से कहीं अधिक की स्पीड तक पहुंचती हैं और जिन्हें रोकना लगभग असंभव होता है. Avangard जो रूस के पास है, एक हाइपरसोनिक बूस्ट-ग्लाइड मिसाइल है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इसे रूस ने 2018 में लॉन्च किया था. इसकी रेंज 6000 किलोमीटर से ज्यादा है और इसका वजन लगभग 2000 किलोग्राम है. यह मिसाइल एक बैलिस्टिक मिसाइल (SS-19 "Stiletto") के ज़रिए लॉन्च की जाती है. भविष्य में इसे R-28 "Sarmat" से जोड़ा जाएगा. 100 किमी की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद यह लक्ष्य की ओर हवा में ग्लाइड करती है. इसकी रफ्तार मैक 20 तक पहुंच सकती है और यह दुश्मन के लिए बेहद कठिन टारगेट बन जाती है.
4/7

DF-41 चीन द्वारा विकसित की गई सबसे लंबी दूरी की रोड-मोबाइल ICBM है जिसकी मारक क्षमता करीब 15,000 किमी है. इसकी लंबाई लगभग 22 मीटर और वजन 80,000 किलो है. यह मिसाइल 10 MIRV (Multiple Independently Targetable Reentry Vehicle) ले जाने में सक्षम है और तीन-स्टेज सॉलिड फ्यूल इंजन पर काम करती है. इसकी सटीकता 100 मीटर CEP तक आंकी गई है.
5/7

UGM-133 Trident II D5 सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है जो US और UK की न्यूक्लियर सबमरीनों पर तैनात है. इसकी रेंज 12,000 किमी है और यह 2,800 किलोग्राम का वारहेड ले जा सकती है. यह मिसाइल 8 तक MIRV वॉरहेड्स डिलीवर कर सकती है और इसकी स्पीड हाइपरसोनिक स्तर की है. इसकी सटीकता भी काफी बेहतर (लगभग 90 मीटर CEP) मानी जाती है.
6/7

Minuteman III अमेरिका की जमीन आधारित परमाणु मिसाइल है जो 1970 के दशक से सेवा में है. यह तीन-स्टेज सॉलिड फ्यूल मिसाइल है जिसकी लंबाई 18.2 मीटर और रेंज लगभग 13,000 किमी है. यह एक MIRV-capable मिसाइल थी, लेकिन arms control समझौतों के चलते अब इसमें एक ही वॉरहेड होता है. इसकी स्पीड मैक 23 तक बताई गई है.
7/7

RS-28 Sarmat मिसाइल अभी विकास में है और SS-18 "Satan" की जगह लेने के लिए तैयार की जा रही है. इसकी रेंज लगभग 18,000 किमी है और यह लगभग 208 टन भारी है. यह 10 टन का पेलोड ले जाने में सक्षम है जिसमें 10 बड़े या 16 छोटे वॉरहेड्स, या फिर हाइपरसोनिक ग्लाइड वेहिकल्स हो सकते हैं. इसकी लंबाई 35.3 मीटर और व्यास 3 मीटर है.
Published at : 14 Jun 2025 08:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी























