एक्सप्लोरर
दुनिया में किस देश के पास है सबसे ताकतवर फाइटर जेट, जानिए कौन से टेक्नोलॉजी बनाती है इसे घातक
Most Dangerous Fighter Jet: दुनिया में सबसे ताकतवर फाइटर जेट किसके पास है, यह सवाल अक्सर हर देश की रक्षा रणनीति और तकनीकी क्षमता से जुड़ा होता है.
दुनिया में सबसे ताकतवर फाइटर जेट किसके पास है, यह सवाल अक्सर हर देश की रक्षा रणनीति और तकनीकी क्षमता से जुड़ा होता है. आधुनिक दौर में कई देश अपने लड़ाकू विमानों को लेकर दावा करते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की नजर में अमेरिका का F-35 लाइटनिंग II और F-22 रैप्टर अभी भी दुनिया के सबसे घातक फाइटर जेट माने जाते हैं. इन विमानों को ऐसी अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है जो इन्हें बाकी देशों के मुकाबले कई कदम आगे खड़ा करती है.
1/6

F-35 और F-22 दोनों की सबसे बड़ी ताकत इनकी स्टेल्थ तकनीक है. यह तकनीक इन्हें रडार पर लगभग अदृश्य बना देती है. दुश्मन का रडार जब इन्हें पकड़ ही नहीं पाएगा तो हमले की संभावना बेहद कम हो जाती है. यही कारण है कि ये जेट दुश्मन के इलाके में घुसकर बिना पकड़े गए ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं.
2/6

F-22 रैप्टर की खासियत इसकी सुपरक्रूज़ क्षमता है यानी यह जेट बिना आफ्टरबर्नर का इस्तेमाल किए भी सुपरसोनिक स्पीड पर उड़ सकता है. यह फीचर ईंधन की बचत करता है और दुश्मन को अचानक चौंकाने का मौका देता है. वहीं F-35 लाइटनिंग II भी लगभग 1.6 मैक (1200 मील प्रति घंटा से ज्यादा) की रफ्तार पकड़ सकता है जिससे यह किसी भी मिशन में बेहद तेजी से काम कर सकता है.
Published at : 28 Sep 2025 11:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन

























