एक्सप्लोरर
अब भूल जाइए पासवर्ड टाइप करना! जानिए क्या है पासकी फीचर जिससे बस एक क्लिक में होगा लॉगिन आसान
Passkey Feature: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए पासकी फीचर पेश किया है.
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए पासकी फीचर पेश किया है. इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को लंबे और जटिल पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ एक क्लिक, फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन के ज़रिए चैट बैकअप को सुरक्षित करना और एक्सेस करना बेहद आसान हो गया है.
1/6

व्हाट्सऐप ने धीरे-धीरे यह पासकी बेस्ड एन्क्रिप्शन फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. पहले चैट बैकअप को सुरक्षित करने के लिए यूजर्स को 64 अंकों के लंबे पासवर्ड की जरूरत पड़ती थी जिसे याद रखना किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन अब पासकी सिस्टम इस परेशानी से छुटकारा दिलाने वाला है.
2/6

अब जब भी आप अपने चैट बैकअप को Google Drive या iCloud में सेव करेंगे तो अलग से पासवर्ड बनाने की जरूरत नहीं होगी. पासकी फीचर सीधे आपके डिवाइस से जुड़ा होगा और यह आपकी पहचान को फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या स्क्रीन लॉक के ज़रिए वेरिफाई करेगा. इस तरह न तो आपको पासवर्ड याद रखना होगा और न ही भूलने पर बैकअप खोने का डर रहेगा.
Published at : 01 Nov 2025 02:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























