एक्सप्लोरर
क्या है Ghibli एनिमे स्टाइल? इंटरनेट पर छाई हुई हैं OpenAI के नए GPT-4o टूल से बनी तस्वीरें
Ghibli Anime: OpenAI ने हाल ही में अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा तस्वीरों को खास Ghibli एनिमे स्टाइल में बदल सकते हैं.
OpenAI ने हाल ही में अपना नया इमेज जनरेशन टूल GPT-4o लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा तस्वीरों को खास Ghibli एनिमे स्टाइल में बदल सकते हैं. इस टूल से बनी हुई तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ये घिबली एनिमे स्टाइल इमेज होती क्या हैं.
1/7

दरअसल, GPT-4o, OpenAI का नया एडवांस्ड AI मॉडल है जिसमें ‘Images in ChatGPT’ नामक फीचर दिया गया है. इस फीचर से यूजर्स किसी भी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं. बस एक फोटो अपलोड करें और AI को उसे Ghibli लुक देने के लिए कहें. इसके बाद AI उस तस्वीर को जापानी एनीमेशन स्टाइल में ट्रांसफॉर्म कर देगा. इस फीचर के आते ही सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल इमेजेस की बाढ़ आ गई है.
2/7

एनिमे (Anime) जापान में विकसित एक खास एनीमेशन शैली है जो पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. इसमें खास तरह के करैक्टर डिज़ाइन्स, जीवंत रंग और गहराई से भरी कहानियां होती हैं. Ghibli स्टाइल जापान के मशहूर Studio Ghibli से प्रेरित है जो दुनिया के कुछ बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म्स के लिए जाना जाता है.
Published at : 30 Mar 2025 10:26 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























