एक्सप्लोरर
फोन में ये सेटिंग्स कर लें ऑन, चोर भी परेशान होकर वापस कर जाएगा!
अगर आप iPhone यूजर हैं तो हम आपको कुछ सेटिंग्स बताने वाले हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए ताकि कभी फोन गुम हो तो आपको ये आसनी से मिल जाएं.
आईफोन सिक्योरिटी टिप्स
1/4

शेयर माय लोकेशन: अपने iPhone में इस ऑप्शन को ऑन रखें ताकि कभी ये चोरी या गुम हो तो आपको फोन की लास्ट लोकेशन iCloud में पता लग सके. इसे ऑन करने के लिए सेटिंग में जाकर एपल आईडी में आएं और फाइंड माय डिवाइस पर क्लिक करें. यहां आपको शेयर माय लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा जिसे ऑन कर लें.
2/4

iPhone की सेट्टिंग में जाकर फेस आईडी और पासकोड पर क्लिक करें और यहां कंट्रोल सेंटर और एक्सेसरीज को टर्न ऑफ कर दें ताकि लॉक स्क्रीन पर कंट्रोल सेंटर न दिखे और कोई भी व्यक्ति फोन नेटवर्क और दूसे सेटिंग को न छेड़ पाएं. एक्सेसरीज को ऑफ करने से कोई भी इसमें डेटा केबल के जरिए कुछ भी इनस्टॉल नहीं कर पाएगा.
Published at : 20 Jun 2023 10:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी

























