एक्सप्लोरर
Threads में आया नया फीचर, X की तरह यहा भी कर पाएंगे quote पोस्ट, तरीका ये है
Threads New feature: मेटा ने थ्रेड्स ऐप में एक और फीचर ऐड किया है. अब आप यहां भी ट्विटर की तरह किसी पोस्ट को quote कर सकते हैं. जानिए कैसे?
थ्रेड्स ऐप
1/5

मेटा ने जुलाई में थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया था. शुरुआत में अच्छा परफॉर्म करने के बाद ऐप का ट्रैफिक लगातार गिरने लगा. आलम ये रहा कि एक महीने के अंदर 80% तक का ट्रैफिक गिर गया. गिरते यूजरबेस को ठीक करने के लिए कंपनी समय-समय पर ऐप में नए अपडेट्स दे रही है.
2/5

इस बीच, मेटा ने ऐप में quote पोस्ट का ऑप्शन जोड़ा है. इसकी मदद से आप किसी की पोस्ट पर अपनी राय दे सकते हैं. ये फीचर ठीक ट्विटर के quote ट्वीट की तरह है. किसी भी पोस्ट को quote करने के लिए आपको पोस्ट पर दिख रहे Repost के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें एक रिपोस्ट होगा और दूसरा quote पोस्ट.
Published at : 16 Sep 2023 08:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























