एक्सप्लोरर
Smart Ceiling Fan: नाइट बल्ब से भी कम बिजली खाएंगे ये Top-5 Smart Fan
Ceiling Fan: गर्मियों के बाद अब मॉनसून आ चुका है, लेकिन दोपहर में अभी भी गर्मी पड़ रही है. बारिश में देखा जाता है कि घर में उमस बढ़ जाती है. ऐसे में ठंडक पाने के लिए सीलिंग फैन की जरूरत पड़ती है.
टॉप 5 स्मार्ट सीलिंग फैन
1/5

हैवल्स स्टैल्थ वुड (Havells Stealth Wood) सबसे बेहतरीन सजावटी पंखों में से एक है. यह धांसू फीचर्स के साथ आता है. इसके खास फीचर्स में स्मार्ट कनेक्टिविटी और लो-नॉइज ऑपरेशन शामिल है. यह वुड फिनिश डिजाइन से लैस है. यह फैन कमरे का तापमान कम करने में सक्षम है. इसके साथ ही यह नमी को बाहर फेंकता है. 78 वाट बिजली खपत के साथ यह स्मार्ट सीलिंग फैन 15,715 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
2/5

Orient Electric Aeroslim इन्वर्टर मोटर फैन केवल 45 वाट बिजली की खपत करता है, इससे यह आम पंखों के मुकाबले बिजली की 40 प्रतिशत बचत करने में सक्षम है. इसमें उन्नत एयरोडायनमिक ब्लेड डिजाइन मिलता है, जो 240 cmm की प्रभावशाली एयर डिलिवरी देता है. यह Fan 140 वोल्ट की कम वोल्टेज पर भी खामोशी से अपना काम करता है. एयरोस्लिम का स्वीप 1200mm का है और इसके 100 प्रतिशत जंग मुक्त ब्लेड हाइ ग्रेड ग्लास फिल्ड कम्पाउंडेड एबीएस के बने हुए हैं जो ब्लेडों को मजबूती देने का कार्य करते हैं. इसका स्लिम सिलिंडर जैसा डिजाइन, इसमें लगी अंडरलाइट और हाइड्रोग्राफिक फिनिश के संग पीयू पेन्ट एयरोस्लिम पंखे को प्रीमियम लुक देते हैं. इसकी फैन की कीमत 9,990 रुपये है.
Published at : 25 Jul 2022 10:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























