एक्सप्लोरर
Instagram की ये 3 हिडन ट्रिक आपको आज तक नहीं होंगी पता, इन टिप्स को फॉलो कर बन जाएंगे प्रो
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप सभी दिनभर में कई घंटे के लिए करते होंगे. हम आपको इससे जुड़ी तीन कमाल की हिडन ट्रिक्स बता रहे हैं जो आपको शायद ही पता होगी.
these 3 instagram tricks help you to grow fast your instagram account
1/5

एप्पल अपने आईफोन में सिनेमैटिक मोड देता है जिससे यूजर्स वीडियो को इस मोड में रिकॉर्ड कर पाते हैं. हालांकि एंड्रॉइड फोन में यूजर्स को ये सुविधा नहीं मिलती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम के जरिए ये काम कर सकते हैं. जानिए कैसे?
2/5

इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम में जाकर लेफ्ट स्वाइप करना है और स्टोरी फिल्टर में एकदम लास्ट में आना है. यहां आपको सर्च का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक कर आपको Focus सर्च करना है और फोटो में मार्क ऑप्शन को चुन लेना है. इसके बाद आप एंड्रॉइड फोन से भी सिनेमैटिक मोड में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. आप ब्लर को भी एडजस्ट कर सकते हैं.
3/5

दूसरी हिडन ट्रिक ये है कि आप सामने वाले के मैसेजेस को बिना उसके पता चले रीड कर सकते हैं. यानि मैसेजेस रीड करने पर Seen का स्टेटस उसमें नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल को रेस्ट्रिक्ट करना होगा जिसके मैसेजेस को आप इस तह पढ़ना चाहते हैं. प्रोफाइल रेस्ट्रिक्ट करने के बाद आपको मैसेज रिक्वेस्ट में जाकर उस व्यक्ति के मैसेज को पढ़ना होगा.
4/5

तीसरी ट्रिक ये है कि यदि कोई आपके मैसेजेस को सीन नहीं करता है या समय पर रिप्लाई नहीं करता है तो आप अपने मैसेजेस को एक गिफ्ट फॉर्मेट में भेज सकते हैं. इससे सामने वाले व्यक्ति को आपका मैसेज एक अलग तरह से चैटबॉक्स में दिखेगा. गिफ्ट फॉर्मेट में आपको मैसेज भेजने के लिए सन्देश टाइप करने के बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे सर्च बटन पर क्लिक करना है और गिफ्ट के आइकॉन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका मैसेज एक गुफ्त फॉर्मेट में सामने वाले के पास चला जाएगा. अब सामने वाले व्यक्ति को मैसेज को देखने के लिए गुफ्त को ओपन करना होगा, तभी आपका लिखा मैसेज उसे दिखेगा.
5/5

मेटा इंस्टाग्राम में समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ते रहती है ताकि यूजर एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. आने वाले समय में कंपनी कई नए फीचर्स ऐप में देने वाली है जिसमें प्रोफाइल पिक्चर को ज़ूम करने की सुविधा आदि शामिल है.
Published at : 18 Jan 2025 04:23 PM (IST)
और देखें























