एक्सप्लोरर
अब X पर पोस्ट के लिए देनी होगी फीस, क्या है एलन मस्क का नया प्लान?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस नये बदलाव को लेकर जानकारी दी है. इसके साथ ही ये भी बताया है कि उन्हें ये कदम क्यों उठाना पड़ा है.
एक्स के मालिक एलन मस्क ने जानकारी देते हुए बताया कि अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करने के लिए नए यूजर्स को फीस का भुगतान करना पड़ेगा. इतना ही नहीं मस्क ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है.
1/5

एलन मस्क का कहना है कि इस फीस का अमाउंट काफी कम होने वाला है. यूजर्स से फीस लेने के पीछे की वजह बॉट्स से जुड़ी दिक्कत दूर करना है. मस्क के मुताबिक, बिना यूजर्स से फीस लिए बॉट अकाउंट्स से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल सकता.
2/5

दरअसल, मस्क ने एक एक्स अकाउंट की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि अब प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले सभी नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए पहले एक फीस का भुगतान करना होगा. हालांकि यह फीस ज्यादा नहीं होने वाली है.
3/5

एक यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए मस्क ने ये भी कहा कि अगर नए अकाउंट्स पोस्ट के लिए भुगतान नहीं करना चाहते हैं तो अकाउंट बनाने के तीन महीने बाद बिना कोई फीस दिए पोस्ट कर पाएंगे.
4/5

मस्क ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ये व्यवस्था केवल नये यूजर्स के लिए है. अकाउंट बनाने के तीन महीने के बाद यूजर को फ्री में पोस्ट करने का ऑप्शन मिलने लगेगा.
5/5

एक्स के मालिक ने आगे ये भी कहा कि अगर नये यूजर्स अकाउंट बनाते ही पोस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें फीस चुकाते हुए साबित करना होगा कि वो बॉट नहीं हैं.
Published at : 16 Apr 2024 02:12 PM (IST)
और देखें























