एक्सप्लोरर
बच्चे पैदा करने से लेकर घर के काम तक... आप सोच भी नहीं सकते, वो काम अब मशीनों से होने लगा है
टेक्नोलॉजी जैसे जैसे विकसित हुई वैसे वैसे हमारे काम आसान होते गए. घर की साफ सफाई और खाना बनाने से लेकर बच्चे पैदा करने तक के कामों को टेक्नोलॉजी ने आसान कर दिया है.
रोबोटिक मोपर
1/6

रोबोटिक मोपर के आने के बाद से तो फर्श की साफ सफाई का काम जैसे बिल्कुल भी भारी नहीं रहा है. बस इसे ऑन कीजिए और फर्श पर छोड़ दीजिए, ये अपने आप पूरे घर के फर्श की सफाई कर देता है.
2/6

एक कंपनी है, जो हर साल 30 हजार हाई क्वालिटी बच्चे पैदा करेगी. फिलहाल ये दावा है लेकिन उस कंपनी का कहना है कि ये बात सही साबित होगी. इन बच्चों पर किसी भी दंपति का बिल्कुल माता-पिता की तरह हक होगा. माता-पिता चाहें तो बच्चे के जीन में बदलाव भी करा सकते हैं और ये तय कर सकते हैं कि उनके बच्चे का रंग, उसके बालों और आंखों का रंग क्या होगा.
Published at : 29 Dec 2022 10:54 AM (IST)
Tags :
Technologyऔर देखें

























