एक्सप्लोरर
नए साल के पहले महीने में हुए कई बड़े टेक अपडेट... ये कुछ बातें आपको पता होनी चाहिए
नए साल के पहले महीने में ही टेक्नोलॉजी का शानदार करिश्मा देखने को मिला. नए-नए प्रोडक्ट बाजार में देखने को मिले और कुछ लांच भी हुए. जानिए पहले महीने में क्या कुछ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुआ.
लगातार स्मार्ट होती टेक्नोलॉजी. (इमेज सोर्स-गूगल)
1/6

CES 2023: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो लॉस वेगास में 5 से 8 जनवरी तक आयोजित हुआ. इस इवेंट में कई स्मार्ट और इनोवेटिव प्रोडक्ट देखने को मिले जिन्होंने दुनियाभर को अपनी ओर आकर्षित किया. इस इवेंट में खर्राटे रोकने वाला स्मार्ट पिलो, बीएमडब्ल्यू की रंग बदलने वाली कार, बैटरी से चलने वाला टीवी, स्मार्ट बाइक कम डेस्क (Acer) आदि कई चीजें देखने को मिली.
2/6

शाओमी: नए साल के पहले महीने में रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च हुई. 12 सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए जिसमें रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस शामिल है. ये तीनों फोन दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लांच किए गए.
3/6

एप्पल: अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल पर एक बार फिर करोड़ों रुपया का जुर्माना लगा है. अपने प्ले स्टोर का गलत तरीके से इस्तेमाल करने को लेकर फ्रांस की यूजर प्राइवेसी संस्था सीएनआईएल ने 70 करोड़ रुपये का जुर्माना एप्पल पर लगाया है. सीएनआईएल का कहना है कि एप्पल ने ऐप स्टोर के जरिए यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एडवर्टाइजमेंट से टारगेट किया.
4/6

पोको: नए साल के पहले महीने में पोको ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन पोको c50 को भारत में लांच किया. इसकी कीमत मात्र 6,249 रुपये है और ये 5000mah की बड़ी बैटरी और 32GB के स्टोरेज स्पेस के साथ आता है.
5/6

सैमसंग: कोरियन कंपनी सैमसंग ने भी भारत में सैमसंग गैलेक्सी f04 स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसकी कीमत 7,499 रूपये है. ये स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है जिसमें मीडियाटेक Helio p35 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है.
6/6

वॉट्सऐप: वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने ऐप पर प्रोक्सी सपोर्ट का ऐलान किया है जिसके बाद यूजर्स बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. विशेषकर ये फीचर उन देशों के लिए लाया गया है जहां इंटरनेट पर किसी कारण से पाबंदी या वॉट्सऐप पर बैन है.
Published at : 15 Jan 2023 05:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























