एक्सप्लोरर
किसी भी कंपनी की सिम हो, उसका एक हिस्सा कटा क्यों होता है? ये है इसका कारण
कभी आपने एक चीज गौर की है कि सिम का एक कोना कटा हुआ होता है यानी सिम एक तरह से कटी हुई होती है. अब सवाल है कि आखिर ऐसा क्या होता है तो जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
सिम का एक हिस्सा कटा क्यों होता है?
1/5

चाहे कोई साधारण फोन हो या फिर स्मार्टफोन... दोनों फोन में सबसे काम की चीज होती है सिम. सिम ही वो जरिया है, जिसके जरिए आप कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं और इंटरनेट चला पाते हैं. आपने काफी बार सिम देखी होगी या फिर अपने फोन की सिम का यूज किया होगा. लेकिन, कभी आपने एक चीज गौर की है कि सिम का एक कोना कटा हुआ होता है यानी सिम एक तरह से कटी हुई होती है. अब सवाल है कि आखिर ऐसा क्या होता है और किस वजह से सिम के एक हिस्से का काट दिया जाता है. अब फोन में भी इसी तरह से स्लॉट बनने लगे हैं. तो जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
2/5

इंटरनेट पर मौजूद कई रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसा नहीं है कि सिम के आविष्कार के समय से ही यह कटी हुई थी. दरअसल, इसे बाद में ऐसा किया गया था और पहले सिम का एक हिस्सा कटा नहीं होता था और नॉर्मल चिप की तरह यह चोकोर हुआ करती थी.
3/5

अब जानते हैं कि फिर सिम को क्यों काटा गया. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, सिम के चोकोर होने पर इसके सीधे-उल्टे का पता करने में काफी मुश्किल होती थी. फिर यूजर्स की ओर से गलत लगाने की शिकायत मिली और चोकोर शेप की वजह से होने वाली दिक्कत को खत्म करने के लिए सिम के शेप में बदलाव करने का फैसला किया गया. इसके बाद से सिम को काट दिया गया.
4/5

इससे यूजर्स आसानी से सिम लगा सकते हैं और ऐसा करने से यूजर्स गलत तरीके से सिम नहीं लगाते हैं. अभ स्मार्टफोन कंपनियों ने भी इसके हिसाब से सिम स्लॉट डिजाइन कर दिए हैं ताकि यूजर्स को कोई दिक्कत ना हो.
5/5

सिम पर एक माइक्रोचिप लगी होती है जिसका डिजाइन भी सिम कार्ड की तरह खास होता है. चिप को ध्यान से देखें तो वो कई हिस्सों में बंटी होती है. इसमें हर एक हिस्सा का अलग काम होता है और इनका नाम भी है. हिस्सों को जीएनडी, वीपीपी, आई/ओ, ऑप्शनल पैड, क्लॉक, रिसेट और वीसीसी कहते हैं.
Published at : 25 Dec 2022 12:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























