एक्सप्लोरर
4 डिवाइस पर चलेगा एक ही Whatsapp, 99% लोगों को नहीं पता ये स्मार्ट तरीका
Whatsapp: व्हाट्सऐप अब एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसों पर चलाने की सहूलियत देता है तरीका सरल है और सुरक्षा भी बरक़रार रहती है.
व्हाट्सऐप अब एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसों पर चलाने की सहूलियत देता है तरीका सरल है और सुरक्षा भी बरक़रार रहती है. इसका मतलब यह हुआ कि आपका अकाउंट सिर्फ़ फोन तक सीमित नहीं रहेगा आप लैपटॉप, डेस्कटॉप ऐप, टैबलेट या व्हाट्सऐप वेब पर भी एक ही समय में लॉग इन रह सकते हैं. इस सुविधा से ट्विटर-जैसा नहीं, बल्कि अपने रोज़मर्रा के कामों में आसानी आती है जैसे कंप्यूटर पर काम करते हुए फोन बार-बार उठाने की ज़रूरत नहीं रहती.
1/5

डिवाइस जोड़ने का तरीका बहुत आसान है. सबसे पहले अपने मुख्य फोन पर व्हाट्सऐप खोलें, ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स (या सेटिंग्स) पर जाएं और Linked devices या जुड़े हुए डिवाइस वाला ऑप्शन चुनें. वहां Link a device पर टैप करके आप QR-कोड स्कैन करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
2/5

दूसरी तरफ जिस डिवाइस पर आप व्हाट्सऐप चलाना चाहते हैं जैसे कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप ऐप उसे खोलकर दिए गए QR-कोड को अपने फोन से स्कैन करें. स्कैन होते ही नया डिवाइस आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है और तुरंत संदेश और मीडिया वहां दिखने लगते हैं.
Published at : 27 Oct 2025 09:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























