एक्सप्लोरर
भूकंप से पहले बजेगा अलर्ट! अब बिना मोबाइल के भी मिल जाएगी चेतावनी, गूगल के इस डिवाइस में आया नया फीचर
Google Smartwatch: गूगल की भूकंप चेतावनी सेवा जो अब तक सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स तक सीमित थी, अब Wear OS पर चलने वाली स्मार्टवॉच में भी उपलब्ध कराई जा रही है.
गूगल की भूकंप चेतावनी सेवा जो अब तक सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स तक सीमित थी, अब Wear OS पर चलने वाली स्मार्टवॉच में भी उपलब्ध कराई जा रही है. गूगल की हालिया सिस्टम रिलीज़ नोट्स में इसका ज़िक्र किया गया है और सबसे पहले Android Authority ने इस अपडेट की जानकारी दी.
1/5

गूगल की यह टेक्नोलॉजी किसी पारंपरिक सिस्मोमीटर पर निर्भर नहीं करती. इसकी खासियत यह है कि यह दुनिया भर में मौजूद करोड़ों एंड्रॉयड डिवाइस में लगे मोशन सेंसर्स का उपयोग करती है. जब किसी क्षेत्र में कई स्मार्टफोन एक साथ ज़मीन में कंपन महसूस करते हैं तो गूगल के सर्वर उस डाटा को फौरन एनालाइज करके तय करते हैं कि क्या यह वाकई भूकंप है. यदि पुष्टि होती है तो प्रभावित इलाकों में लोगों को कुछ सेकंड पहले ही अलर्ट भेज दिया जाता है जिससे वे खुद को सुरक्षित स्थान पर ले जा सकें या सतर्क हो सकें.
2/5

अब यही सुविधा स्मार्टवॉच पर भी आ रही है. इसका मतलब यह है कि अगर आपका फोन पास नहीं है या साइलेंट मोड पर है, तब भी आपकी घड़ी आपको आपके हाथ पर ही भूकंप का चेतावनी संकेत दे सकती है. खास तौर पर उन लोगों के लिए यह और भी उपयोगी साबित हो सकती है जो LTE कनेक्टिविटी वाली स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं और हमेशा फोन साथ नहीं रखते.
Published at : 15 Jun 2025 11:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























