एक्सप्लोरर
भारत या चीन नहीं, अब इस देश में अपने प्रोडक्ट बनाएगा Apple, जानिए पूरी जानकारी
Apple: टेक दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple लंबे समय से चीन और भारत को अपने सबसे अहम बाजारों में गिनती है चाहे बात प्रोडक्शन की हो या सेल्स की.
टेक दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple लंबे समय से चीन और भारत को अपने सबसे अहम बाजारों में गिनती है चाहे बात प्रोडक्शन की हो या सेल्स की. बीते कुछ सालों में कंपनी ने भारत में iPhone निर्माण को तेज़ी से बढ़ाया है जबकि चीन में उत्पादन घटने के बावजूद जारी है. लेकिन अब ताज़ा रिपोर्टों से पता चला है कि Apple अपना अगला बड़ा गैजेट न तो चीन में बनाएगी और न ही भारत में बल्कि इसे एक तीसरे देश में तैयार किया जाएगा जहां कंपनी पहले से ही अपने कई प्रोडक्ट्स बनवा रही है.
1/5

टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का अगला डिवाइस एक 7-इंच का स्मार्ट होम डिस्प्ले होगा जो घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइसेज़ को कंट्रोल करने के लिए एक सेंट्रल हब की तरह काम करेगा. इसमें FaceTime की सुविधा भी होगी साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट इसे और स्मार्ट बनाएगा.
2/5

पहले यह डिवाइस 2025 के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसे 2026 तक टाल दिया गया है. यह नया स्मार्ट डिस्प्ले Amazon Echo Show और Google Nest Hub जैसी डिवाइसेज़ को सीधी टक्कर देगा.
Published at : 19 Oct 2025 12:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट

























