एक्सप्लोरर
इंटरनेट नहीं है? कोई बात नहीं! अब बिना कनेक्शन के करें UPI पेमेंट, ये है बेहद आसान तरीका
UPI Payment: आज जब भारत में डिजिटल पेमेंट आम बात हो गई है ऐसे में इंटरनेट का न होना बड़ी परेशानी बन सकता है, खासकर तब जब आपको तुरंत किसी को पैसे भेजने हों.
आज जब भारत में डिजिटल पेमेंट आम बात हो गई है ऐसे में इंटरनेट का न होना बड़ी परेशानी बन सकता है, खासकर तब जब आपको तुरंत किसी को पैसे भेजने हों. लेकिन अब चिंता की ज़रूरत नहीं है क्योंकि National Payments Corporation of India (NPCI) ने UPI Lite X नाम की एक नई सुविधा पेश की है जिससे आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं.
1/6

बता दें कि UPI Lite X एक ऐसी सुविधा है जो मोबाइल डेटा या Wi-Fi पर निर्भर नहीं रहती. बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें UPI ऐप और NFC (Near Field Communication) फीचर चालू हो. UPI Lite X के ज़रिए आप पूरी तरह ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
2/6

इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने UPI ऐप को खोलें. इसके बाद "Tap & Pay" विकल्प पर टैप करें. अब जितनी राशि भेजनी है, वो दर्ज करें. इसके बाद अपना फोन रिसीवर के फोन से टच करें. बस हो गया! बिना UPI पिन के पेमेंट पूरा.
Published at : 28 May 2025 09:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























