एक्सप्लोरर
दुनिया के सबसे अमीर YouTuber चेतावनी! AI की वजह से खत्म हो सकता है यूट्यूब क्रिएटर्स का करियर, जानिए क्या है पूरा मामला
YouTube के सबसे मशहूर और करोड़ों फॉलोअर्स वाले क्रिएटर MrBeast (जिमी डोनाल्डसन) ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती ताकत पर गंभीर चिंता जताई है.
YouTube के सबसे मशहूर और करोड़ों फॉलोअर्स वाले क्रिएटर MrBeast (जिमी डोनाल्डसन) ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती ताकत पर गंभीर चिंता जताई है. उनका कहना है कि जैसे-जैसे AI टूल्स इंसानों जितनी या उससे भी बेहतर क्वालिटी की वीडियो बनाने लगेंगे यह स्थिति YouTube क्रिएटर्स के भविष्य के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
1/6

MrBeast ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अगर आने वाले समय में AI वीडियो और असली वीडियो में फर्क करना मुश्किल हो गया तो यह कंटेंट क्रिएटर्स और उनकी कमाई दोनों के लिए विनाशकारी हो सकता है.
2/6

AI को लेकर MrBeast की यह चिंता तब सामने आई जब OpenAI ने अपना नया एडवांस्ड वीडियो जनरेशन टूल Sora 2 लॉन्च किया जो अब iOS पर भी उपलब्ध है. इस टूल की मदद से कोई भी यूज़र केवल टेक्स्ट लिखकर बेहद यथार्थवादी वीडियो बना सकता है.
Published at : 07 Oct 2025 01:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























