एक्सप्लोरर
बिना जियो सिम-रीचार्ज भी मिलेगा YouTube Premium! Jio का ये सीक्रेट ऑफर जान लिया तो पैसे बचना तय
JioSphere: अगर आप YouTube पर बिना विज्ञापन वीडियो देखना चाहते हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक या वीडियो चलाने का मजा लेना चाहते हैं.
अगर आप YouTube पर बिना विज्ञापन वीडियो देखना चाहते हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक या वीडियो चलाने का मजा लेना चाहते हैं लेकिन Premium सब्सक्रिप्शन पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक दिलचस्प तरीका सामने आया है. Jio की एक खास सर्विस की मदद से आप ये सभी फायदे बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं. हैरानी की बात यह है कि इसके लिए न तो Jio का सिम चाहिए और न ही किसी तरह का रिचार्ज कराना जरूरी है.
1/7

JioSphere दरअसल रिलायंस जियो की तरफ से पेश किया गया एक वेब ब्राउजर है. यह बिल्कुल दूसरे ब्राउजर्स की तरह काम करता है लेकिन इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसी ब्राउजर में मौजूद कुछ इनबिल्ट फीचर्स ऐसे हैं जिनकी मदद से YouTube Premium जैसे अनुभव को फ्री में हासिल किया जा सकता है. खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Jio यूजर होना जरूरी नहीं है.
2/7

JioSphere ब्राउजर में AdBlock Plus नाम का एक खास फीचर मिलता है. जब यह फीचर ऑन किया जाता है तो YouTube पर दिखने वाले लगभग सभी विज्ञापन अपने आप ब्लॉक हो जाते हैं. इसका सीधा फायदा यह होता है कि आप बिना किसी रुकावट के वीडियो देख सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे YouTube Premium में मिलता है. यही नहीं, YouTube Music पर भी विज्ञापन नहीं आते, जिससे म्यूजिक सुनने का अनुभव काफी बेहतर हो जाता है.
Published at : 06 Jan 2026 11:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























