दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहर!
राजधानी दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक्टिव हो गया है. पश्चिम विहार के एक जिम में अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना सोमवार रात और मंगलवार की दरमियानी रात हुई है, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली...पोस्ट के मुताबिक, गैंग ने जिम के मालिक को फोन किया था, लेकिन फोन का जवाब नहीं मिलने पर जिम को निशाना बनाया गया. पुलिस ने अब इस पोस्ट की सच्चाई की जांच शुरू कर दी है. आरके जिम में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया. सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया और मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.







































