एक्सप्लोरर
Rabbit R1 से इम्प्रेस हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, जानिए ये क्या है और कैसे काम करता है
सत्य नडेला ने Davos 2024 कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वह CES 2024 में पेश किए गए Rabbit R1 डिवाइस से बेहद इम्प्रेस हुए थे. उन्होंने कहा कि iPhone 7 के बाद उन्होंने कुछ ऐसा इंप्रेसिव देखा है.
रैबिट R1,
1/6

इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि ये Rabbit R1 डिवाइस क्या है और कैसे काम करता है. इस डिवाइस को CES 2024 में पेश किया गया था और लॉन्च के पहले दिन ही इसकी 10,000 यूनिट्स बिक गई थी. इसकी कीमत 199 डॉलर यानि लगभग 16,545 रुपये है.
2/6

Rabbit R1 एक छोटा सा डिवाइस है जो AI पर काम करता है. इसमें एक बटन और स्क्रीन दी गई है जो आपके कमांड को सुनकर स्क्रीन पर रिजल्ट देता है. इस डिवाइस में कोई भी ऐप नहीं है. ये Rabbit OS पर काम करता है जो LAM मॉडल पर बेस्ड है.
Published at : 19 Jan 2024 02:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व

























