एक्सप्लोरर
Meta के 'Threads' की सामने आई तस्वीरें, ये ऐप ट्विटर को देगा सीधी टक्कर
Threads: मेटा ट्विटर जैसे ऐप पर लम्बे समय से काम कर रहा है. अब लगता है कि कंपनी ने ऐप पर काम लगभग पूरा कर लिया है. इंटरनेट पर ऐप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
थ्रेड्स ऐप
1/4

मेटा “Project 92” के तहत जनवरी से ट्विटर के कम्पटीटर ऐप पर काम कर रहा है. अब ऐप का नाम रिवील हो चुका है और कंपनी इसे Threads के नाम से लॉन्च कर सकती हैं. ये ऐप हूबहू ट्विटर की तरह काम करता है.
2/4

टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें नए ऐप की शेयर की हैं. तस्वीरों के मुताबिक, आप ट्विटर की तरह ही इस ऐप में कमेंट, छोटे पोस्ट, री-ट्वीट, लाइक और नए लोगों से जुड़ पाएंगे.
3/4

फिलहाल ये क्लियर नहीं है कि इसमें पोस्ट के लिए कंपनी कोई वर्ड लिमिट ला रही है या नहीं. साथ ही वेरिफिकेशन को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. Threads ऐप में आप अपने इंस्टग्राम फ्रेंड्स के साथ जुड़ पाएंगे, इसके लिए कंपनी आपको एक ऑप्शन देगी जहां आपको वो यूजर दिखेंगे जो इंस्टाग्राम और Threads दोनों में हैं.
4/4

एकऔर कमाल की बात इस ऐप की ये है कि आप इंस्टाग्रम के यूजरनेम से ही इसमें लॉगिन कर पाएंगे. यानि आपको नया आकउंट बनाने की जरूरत नहीं है. इस ऐप को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है.
Published at : 03 Jul 2023 08:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























