एक्सप्लोरर
Photos: भई वाह, क्या टैबलेट है! देखते ही करेगा खरीदने का मन
Lenovo Tab M11: भारत में लेनोवो ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट के जरिए यूज़र्स को कम कीमत में एक अच्छा और शानदार डिजाइन वाला लैपटॉप खरीदने का विकल्प मिलेगा.
Lenovo Tab M11
1/6

लेनोवो ने भारत में एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट का नाम Lenovo Tab M11 है. इस टैब का डिजाइन शानदार है. इसमें कई खास स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. यह टैबलेट IP52 रेटिंग और लेनोवो टैब पेन (Lenovo Tab Pen) के साथ आता है. आइए हम आपको लेनोवो के इस नए टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
2/6

इस टैबलेट में 11 इंच की IPL LCD स्क्रीन दी गई है, जो WUXGA (1920 × 1200 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसका डिस्प्ले TUV आई-केयर (Eye Care) सर्टिफाइड है और Netflix HD-ready फीचर के साथ आता है.
Published at : 26 Mar 2024 02:31 PM (IST)
और देखें

























