एक्सप्लोरर
जियो की 5G सर्विस 82,500 साइट पर उपलब्ध, लेकिन एयरटेल बस इतना एरिया कर पाया कवर
Jio vs Airtel : दूरसंचार विभाग की तरफ से प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने अपने कंपीटिटर भारती एयरटेल की तुलना में चार गुना अधिक 5G साइटों को रोलआउट किया है.
5G
1/5

साइट से यहां मतलब उन स्थानों से है, जहां 5G नेटवर्क शुरू किया जा चुका है. साइट एक शहर में एक से ज्यादा भी हो सकती हैं.
2/5

आंकड़ों के मुताबिक 3 मार्च तक रिलायंस जियो ने 5G सेवाओं के लिए 82,509 साइट्स शुरू की हैं, जबकि भारती एयरटेल के पास कुल 19,142 साइट्स हैं. इस हिसाब से जियो एयरटेल से आगे निकल चुका है.
Published at : 21 Apr 2023 09:00 AM (IST)
और देखें

























