एक्सप्लोरर
Network Speed: अक्टूबर में 4G नेटवर्क स्पीड में सबसे आगे है जियो, BSNL रेस से हुआ बाहर, जानें बाकी का हाल
TRAI के आंकड़ों के अनुसार जियो औसत डाउनलोड और अपलोड दोनों के मामले में 4G नेटवर्क स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर है. दूसरी तरफ, TRAI ने अक्टूबर में BSNL को 4G स्पीड चार्ट से रिमूव कर दिया है.
डाउनलोड स्पीड
1/5

TRAI ने आंकड़े पेश किए, जिससे औसत डाउनलोड और अपलोड दोनों के मामले में 4G नेटवर्क स्पीड का एक चार्ट तैयार किया गया. इस चार्ट में जियो सबसे ऊपर है. वहीं, BSNL इस चार्ट में दूर - दूर तक नहीं है, क्योंकि BSNL की 4G सेवाएं रोल आउट होना बाकी है.
2/5

अक्टूबर के माह में जियो ने 20.3 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (Mbps) की औसत डाउनलोड स्पीड रेट दिया. दूसरे नंबर पर एयरटेल रहा, जिसने 15Mbps की डाउनलोड स्पीड दी और वोडाफोन आइडिया (VI) ने 14.5Mbps स्पीड दी है.
Published at : 19 Nov 2022 11:49 AM (IST)
और देखें
























