एक्सप्लोरर
क्यों इजरायल की ड्रोन तकनीक से थरथर कांपती है दुनिया, देखिए आखिर क्या है नतन्याहू के देश के पास ऐसा
Israel Drone Technology: आज के दौर में जब युद्ध के तरीके बदल चुके हैं और परंपरागत हथियारों की जगह हाई-टेक तकनीकों ने ले ली है तो ऐसे में इज़रायल का नाम सबसे आगे आता है.
आज के दौर में जब युद्ध के तरीके बदल चुके हैं और परंपरागत हथियारों की जगह हाई-टेक तकनीकों ने ले ली है तो ऐसे में इज़रायल का नाम सबसे आगे आता है. आज इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है जिसमें उसने अपने ड्रोन तकनीकों का भी इस्तेमाल किया है.
1/6

यह छोटा-सा देश अपनी आधुनिक और घातक मिसाइल एवं ड्रोन तकनीक की वजह से पूरी दुनिया में एक बड़ी सैन्य शक्ति के रूप में देखा जाता है. इज़रायल की ये टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत और प्रभावशाली है कि बड़े-बड़े देश भी इससे मुकाबला करने से पहले कई बार सोचते हैं.
2/6

इज़रायल दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य ड्रोन निर्यातक है. उसके ड्रोन्स न केवल निगरानी करने में माहिर हैं बल्कि ये हमले करने में भी अत्यधिक सक्षम हैं. 'हारोप' (Harop) जैसे आत्मघाती ड्रोन किसी भी रडार स्टेशन या कम्युनिकेशन सेंटर को खोजकर उसमें टकराकर विस्फोट कर सकते हैं. वहीं 'हेर्मीस 900' जैसे ड्रोन लंबी दूरी तक उड़ान भर सकते हैं और दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं.
Published at : 13 Jun 2025 10:48 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























