Inside Out With Megha Prasad: 50 साल बाद Gandhi-Modi की तुलना साथ-साथ की जाएगी:Berjis Desai | Author
मेघा प्रसाद के साथ 'Inside Out' के इस खास एपिसोड में वरिष्ठ वकील और लेखक बर्जिस देसाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर गहरी चर्चा की है। अपनी नई पुस्तक 'Modi's Mission' का जिक्र करते हुए उन्होने पीएम मोदी के बारे में इस पॉडकास्ट पर गहरी चर्चा की...उनका मानना है कि जहाँ 20वीं सदी महात्मा गांधी के नाम थी, वहीं 21वीं सदी को नरेंद्र मोदी के योगदान के लिए याद किया जाएगा! इस पॉडकास्ट में उन्होंने मोदी को केवल एक राजनेता नहीं बल्कि एक 'युग पुरुष' बताया, जिन्होंने भारत की सामूहिक चेतना को जागृत कर उसे 'महाराष्ट्र' बनने की राह पर अग्रसर किया है! राजनीति और इतिहास के इस दिलचस्प विश्लेषण को समझने के लिए यह चर्चा काफी दिलचस्प रही..

























