एक्सप्लोरर
सर्दियों में रूम हीटर बन सकता है खतरा! एक छोटी लापरवाही और लग सकती है आग, अभी जानिए क्या नहीं करना चाहिए
Room Heater Tips: ठंड के मौसम में रूम हीटर हर घर की ज़रूरत बन जाता है. जैसे ही तापमान गिरता है लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे हीटर खरीद लेते हैं. लेकिन यही जल्दबाजी कई बार बड़े हादसों की वजह बन सकती है.
ठंड के मौसम में रूम हीटर हर घर की ज़रूरत बन जाता है. जैसे ही तापमान गिरता है लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे हीटर खरीद लेते हैं. लेकिन यही जल्दबाजी कई बार बड़े हादसों की वजह बन सकती है. हर साल सर्दियों में हीटर से जुड़े आग लगने और करंट लगने के कई मामले सामने आते हैं. इसी खतरे को देखते हुए भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS ने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है.
1/5

BIS के मुताबिक, रूम हीटर खरीदते समय सबसे पहले ISI सर्टिफिकेशन जरूर जांचना चाहिए. ISI मार्क यह साबित करता है कि हीटर को बिजली और मैकेनिकल सुरक्षा से जुड़े कई जरूरी टेस्ट से गुजारा गया है. इन टेस्ट का मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि हीटर इस्तेमाल के दौरान करंट या आग जैसे खतरों को न्यूनतम स्तर पर रखे. बिना ISI मार्क वाले हीटर देखने में सस्ते जरूर लग सकते हैं लेकिन वे आपकी सुरक्षा के लिए बड़ा जोखिम बन सकते हैं.
2/5

BIS की चेतावनी में यह भी साफ कहा गया है कि हीटर में ऑटोमेटिक कट-ऑफ प्रोटेक्शन होना बेहद जरूरी है. यह फीचर तब काम करता है जब हीटर जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए या गलती से गिर जाए. ऐसे हालात में हीटर अपने आप बंद हो जाता है जिससे आग लगने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है. हीटर खरीदते समय इस फीचर की मौजूदगी को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
Published at : 28 Dec 2025 08:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व

























