एक्सप्लोरर
डार्क मोड से नहीं बढ़ती बैटरी? ये 3 चौंकाने वाली वजहें जानकर आप खुद छोड़ देंगे इसका इस्तेमाल
Dark Mode: आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में डार्क मोड दिया जाता है और बड़ी संख्या में यूजर्स इसे यह सोचकर ऑन रखते हैं कि इससे बैटरी बचेगी और आंखों पर जोर कम पड़ेगा.
आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में डार्क मोड दिया जाता है और बड़ी संख्या में यूजर्स इसे यह सोचकर ऑन रखते हैं कि इससे बैटरी बचेगी और आंखों पर जोर कम पड़ेगा. पहली नजर में डार्क स्क्रीन आंखों को सुकून देती है क्योंकि तेज रोशनी नहीं चुभती. यही वजह है कि लोगों को लगता है कि कम ब्राइटनेस के कारण फोन की बैटरी भी कम खर्च होगी. लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है.
1/5

मेक यूज ऑफ की रिपोर्ट के मुताबिक, असल में डार्क मोड को लेकर सबसे बड़ा भ्रम OLED डिस्प्ले से जुड़ा है. माना जाता है कि काले पिक्सल बंद हो जाते हैं और बिजली की खपत नहीं करते. यह बात तब सही होती है जब स्क्रीन पर पूरी तरह गहरा काला रंग इस्तेमाल किया जाए.
2/5

ज्यादातर ऐप्स और सिस्टम डार्क मोड में असली काले रंग की जगह डार्क ग्रे शेड्स का इस्तेमाल करते हैं. ग्रे पिक्सल भी पावर लेते हैं, ऐसे में बैटरी बचत उतनी नहीं होती जितनी लोग उम्मीद करते हैं. यानी डार्क मोड हर स्थिति में बैटरी सेवर नहीं बन पाता.
Published at : 31 Dec 2025 11:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























