एक्सप्लोरर
iPhone 16 पर अब तक की सबसे बड़ी कटौती! पहली बार हो गया इतना सस्ता, यहां से खरीदने पर होगी तगड़ी बचत
iPhone 16 Discount Offer: Apple का iPhone 16 इस समय कंपनी के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक है.
Apple का iPhone 16 इस समय कंपनी के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स में से एक है. यह पिछले साल की फ्लैगशिप सीरीज़ का बेस मॉडल है जिसमें Apple का खुद का दमदार A18 प्रोसेसर और शानदार डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है. अब Flipkart ने इस फोन पर ऐसा ऑफर पेश किया है जिसे देखकर iPhone खरीदारों के बीच जबरदस्त उत्साह है.
1/5

Flipkart पर iPhone 16 (128GB) वेरिएंट की कीमत अब सिर्फ 62,999 रुपये हो गई है जबकि इसकी असली कीमत 79,900 रुपये है. यानी आपको सीधा 19,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा, अगर आपके पास Flipkart Axis Bank या SBI क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त 2,500 रुपये की छूट भी मिलेगी. फोन पांच खूबसूरत रंगों Black, Pink, Ultramarine, White और Teal में उपलब्ध है.
2/5

iPhone 16 में Apple का A18 चिपसेट दिया गया है जो 5-कोर GPU के साथ आता है और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है. यह फोन iOS 18 पर चलता है जिसमें Apple की ओर से कई आने वाले अपडेट्स का वादा किया गया है. बेस मॉडल में आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. साथ ही, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी यह धूल और पानी दोनों से सुरक्षित है.
Published at : 09 Nov 2025 01:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























