एक्सप्लोरर
iPhone 15 की लेटेस्ट जानकारी, क्या सच में एपल देने वाला है USB टाइप-सी पोर्ट?
Apple के अपकमिंग iPhone 15 और 15 प्रो के चार्जिंग पोर्ट को लेकर नई डिटेल सामने आई है. आईफोन 15 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. आइए डिटेन जाने.

आईफोन 15
1/5

9to5Mac की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एपल के iPhone 15 और 15 Pro USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आएंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एपल अभी भी अपने चार्जिंग सिस्टम पर कुछ कंट्रोल बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. ऐसा कंपनी शायद इसलिए कर रही है, जिससे आप किसी अन्य चार्जर से आईफोन चार्ज न कर पाएं.
2/5

अगर आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी केबल मिलता है तो आने वाले आईफोन के लिए चार्जिंग स्पीड में बढ़ोतरी हो सकती है. वर्तमान में, iPhone 14 और 14 प्रो क्रमशः 20W और 27W तक की चार्जिंग गति को सपोर्ट करते हैं.
3/5

एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि ऐपल अपने टाइप-सी पोर्ट के साथ नई एक्सेसरीज ला सकती है. मिंग-ची कुओ ने दावा किया था कि अन्य सामान जैसे AirPods चार्जिंग केस, मैगसेफ बैटरी पैक और मैजिक कीबोर्ड / ट्रैकपैड / माउस तिकड़ी भी भविष्य में USB-C पर स्विच करेंगे.
4/5

MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 और 15 Plus 48 MP कैमरा सेंसर के साथ आएंगे. इससे फोटो और वीडियो क्वालिटी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
5/5

दिलचस्प बात यह है कि TrendForce के अनुसार, 2023 की iPhone सीरीज के फोन भारत में बनाए जा सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें टाटा ग्रुप असेंबल कर सकता है.
Published at : 26 May 2023 02:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
इंडिया
राजस्थान
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion