एक्सप्लोरर
Instagram में जल्द आने वाले हैं 2 नए फीचर, ये वाला होगा सबसे खास
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम में दो कमाल के फीचर जल्द एडऑन होने वाले हैं. इसमें से एक फीचर बेहद खास रहने वाला है क्योकि ये फीचर एकदम नया होगा.
इंस्टाग्राम में जल्द आएंगे दो कमाल के फीचर
1/5

इंस्टाग्राम आप सभी जरूर यूज करते होंगे. कुछ इसे एंटरटेनमेंट के लिए चलाते हैं तो कुछ न्यूज अपडेट पाने के लिए. मेटा इस ऐप के जरिए लोगों को फोटो, वीडियो, रील आदि चीजें शेयर करने की सुविधा देता है. जल्द ऐप पर दो नए फीचर एडऑन होने वाले हैं. पहला ये होगा कि आप किसी भी गाने को नोट के रूप में शेयर कर पाएंगे और दूसरा आप गाने को एक से अधिक फोटो वाली पोस्ट में सेट कर पाएंगे.
2/5

अभी तक ऐप पर केवल एक ही फोटो को पोस्ट करने पर उसमें गाना एड करने का ऑप्शन आता है. अगर आप एक से ज्यादा फोटो डालते हैं तो उसमें म्यूजिक का ऑप्शन नहीं आता. लेकिन जल्द आपको ये सुविधा मिलेगी और आप 10 फोटो वाली पोस्ट (photo carousels) पर म्यूजिक एड कर पाएंगे. यूजर फोटो को राइट स्वाइप करके देख पाएंगे और बैकग्राउंड में म्यूजिक चलते रहेगा.
Published at : 30 Apr 2023 10:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























