एक्सप्लोरर
भारत का AI पर सख्त कदम! अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी Do No Harm गाइडलाइंस, जानिए क्या है नया नियम
Artificial Intelligence: भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नई AI गवर्नेंस गाइडलाइंस जारी की हैं.
भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नई AI गवर्नेंस गाइडलाइंस जारी की हैं. इन नियमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देश में एआई का इस्तेमाल जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ हो ताकि किसी व्यक्ति, समुदाय या पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे. ये दिशा-निर्देश इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने अपने IndiaAI मिशन के तहत जारी किए हैं.
1/5

इस पहल के दौरान भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने बताया कि देश अब Do No Harm यानी “किसी को नुकसान न पहुंचाने” के सिद्धांत पर आगे बढ़ेगा. उनका कहना है कि एआई तकनीक का इस्तेमाल समाज के विकास के लिए होना चाहिए न कि किसी के खिलाफ या नुकसान पहुंचाने के लिए.
2/5

मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने कहा कि भारत का नया एआई फ्रेमवर्क पूरी तरह से मानव-केंद्रित (Human-Centric) रहेगा. इसका उद्देश्य एआई को ऐसा उपकरण बनाना है जो इंसानों की मदद करे, उन्हें सशक्त बनाए लेकिन उनकी जगह न ले. सरकार चाहती है कि एआई तकनीक भरोसेमंद, पारदर्शी और नैतिक ढंग से विकसित हो जिससे इसका फायदा हर नागरिक तक पहुंचे.
Published at : 07 Nov 2025 03:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























