एक्सप्लोरर
दुश्मन के ड्रोन का काल बनेगा "भारत का 'भर्गवास्त्र'! जानिए इस खतरनाक हथियार की ताकत
India’s New Weapon: भारत ने दुश्मन के ड्रोन झुंडों को खत्म करने के लिए एक शक्तिशाली नया हथियार विकसित किया है जिसका नाम है ‘भर्गवास्त्र’.
भारत ने दुश्मन के ड्रोन झुंडों को खत्म करने के लिए एक शक्तिशाली नया हथियार विकसित किया है जिसका नाम है ‘भर्गवास्त्र’. यह आधुनिक सिस्टम सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) द्वारा तैयार की गई है और इसे देश की ड्रोन सुरक्षा क्षमताओं में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है.
1/6

13 मई को ओडिशा के गोपालपुर सीवार्ड फायरिंग रेंज में इस प्रणाली के तीन सफल परीक्षण किए गए. पहले दो परीक्षणों में एक-एक माइक्रो-रॉकेट का इस्तेमाल हुआ जबकि तीसरे परीक्षण में महज दो सेकंड में दो रॉकेट दागे गए. सभी रॉकेट अपने लक्ष्य पर सटीकता से लगे, जिससे इस हथियार की प्रभावशीलता सिद्ध हुई.
2/6

भर्गवास्त्र 2.5 किलोमीटर दूर तक छोटे ड्रोन को पहचानकर उन्हें खत्म करने में सक्षम है. यह दो स्तरीय रक्षा प्रणाली है. अनगाइडेड माइक्रो-रॉकेट्स का उपयोग कर एक साथ कई ड्रोन को मार गिराया जाता है. हर रॉकेट करीब 20 मीटर क्षेत्र में हमला करता है. दूसरी परत गाइडेड माइक्रो-मिसाइलों के ज़रिए किसी खास ड्रोन को सटीकता से निशाना बनाती है.
Published at : 13 Jun 2025 09:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























