एक्सप्लोरर
Gaming Laptop: HP ने लॉन्च किए 16 इंच की बड़ी डिस्प्ले वाले 3 गेमिंग लैपटॉप, कीमत और स्पेक्स जानिए
HP ने भारत में 3 नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं. ये लैपटॉप Omen और Victus सीरीज के तहत कंपनी ने लॉन्च किये हैं. जानिए क्या है कीमत और खासियत.
एचपी गेमिंग लैपटॉप
1/5

कंपनी ने कहा कि उसके तीनो ही लैपटॉप ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग फीचर से लैस हैं जो हैवी गेमिंग और मल्टीपल वर्कलोड के दौरान सिस्टम की परफॉरमेंस को सही बनाये रखते हैं और यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है. HP ने Omen और Victus सीरीज के तहत HP Omen 16, HP Victus 16 और HP Omen Transcend 16 को लॉन्च किया है.
2/5

HP Omen 16: एचपी ओमेन 16, 16.1 आईपीएस माइक्रो-एज, एंटी-ग्लेयर QHD डिस्प्ले के साथ आता है जो 240hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. लैपटॉप की कीमत 1,04,999 रुपये है. इसमें आपको Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर और 32GB रैम और 2TB तक का SSD सपोर्ट मिलता है. ये लैपटॉप विंडो 11 पर काम करता है.
Published at : 23 Jun 2023 08:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























