एक्सप्लोरर
Incognito Mode की हिस्ट्री कैसे होगी डिलीट? जानिए सबसे आसान और असरदार तरीका
Incognito Mode: आज के डिजिटल युग में हमारी हर एक ऑनलाइन गतिविधि कहीं न कहीं दर्ज हो रही होती है.
आज के डिजिटल युग में हमारी हर एक ऑनलाइन गतिविधि कहीं न कहीं दर्ज हो रही होती है. ऐसे में जब भी हमें कोई ऐसा काम करना होता है जिसे हम निजी रखना चाहते हैं जैसे किसी खास वेबसाइट पर जाना, किसी टॉपिक को गुप्त रूप से सर्च करना या अपने अकाउंट्स में बिना ट्रेस के लॉगिन करना तो हम Incognito Mode यानी प्राइवेट ब्राउज़िंग का सहारा लेते हैं. अधिकतर लोग यही मानते हैं कि इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउज़िंग करने से उनकी सारी हिस्ट्री अपने आप गायब हो जाती है. लेकिन सच्चाई इससे थोड़ी अलग है.
1/5

इन्कॉग्निटो मोड वास्तव में आपके ब्राउज़र को यह निर्देश देता है कि वह आपके विज़िट किए गए पेज, कुकीज़, फॉर्म डाटा या ब्राउज़िंग हिस्ट्री को लोकल डिवाइस पर सेव न करे. यानी जैसे ही आप इन्कॉग्निटो टैब को बंद करते हैं, वह सभी जानकारी डिलीट हो जाती है. मगर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि आपकी गतिविधि इंटरनेट से गायब हो गई है. आपकी ब्राउज़िंग अभी भी आपके इंटरनेट प्रोवाइडर, राउटर, और कुछ थर्ड पार्टी टूल्स के रिकॉर्ड में रह सकती है. खासकर DNS Cache और नेटवर्क लॉग्स में आपकी इन्कॉग्निटो एक्टिविटी का पता लगाया जा सकता है.
2/5

ऐसे में अगर आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन्कॉग्निटो मोड में की गई ब्राउज़िंग पूरी तरह से मिट जाए तो उसके लिए एक आसान और प्रभावी तरीका है DNS Cache को साफ करना. यह स्टेप खासतौर पर तब ज़रूरी होता है जब आप किसी साझा कंप्यूटर या Wi-Fi नेटवर्क पर ब्राउज़िंग कर रहे हों और नहीं चाहते कि आपकी प्राइवेट सर्च किसी और को पता चले.
Published at : 27 Oct 2025 02:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























