एक्सप्लोरर
आपके शहर की हवा जहरीली है या नहीं! सिर्फ एक टैप में ऐसे चल जाएगा पता, जानिए क्या है तरीका
How to Check AQI: सर्दियों के आते ही शहरों की हवा फिर से धुंध और धुएं की चादर में लिपटने लगी है.
सर्दियों के आते ही शहरों की हवा फिर से धुंध और धुएं की चादर में लिपटने लगी है. बढ़ते प्रदूषण ने लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें रोजाना एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे समय में हवा की गुणवत्ता जानना बेहद जरूरी हो जाता है.
1/6

इसी जरूरत को देखते हुए Google Maps ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास सुविधा जोड़ी है जिसके जरिए आप किसी भी शहर या इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI रियल-टाइम में देख सकते हैं. यह फीचर मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध है और अलग-अलग रंगों के ज़रिए यह बताता है कि किस जगह की हवा कितनी साफ या कितनी ज़हरीली है.
2/6

गूगल मैप्स पर AQI देखने की प्रक्रिया बेहद सरल है. यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है. हवा की गुणवत्ता दिखाने के लिए एक नंबर और कलर कोड का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के तौर पर 0 से 50 की रेंज को ‘गुड’ माना जाता है यानी हवा ताज़ा है. 51 से 100 के बीच AQI का मतलब हवा संतोषजनक है.
Published at : 25 Nov 2025 10:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























