एक्सप्लोरर
Smart TV की देखभाल ऐसे करेंगे तो देगा लंबा साथ, अमल में लाएं ये जरूरी बात
स्मार्ट टीवी (Smart TV) की देखभाल बहुत जरूरी है. एक ग्राहक टीवी कंपनी की तरफ दिए गए मेंटेनेंट निर्देशों का पालन जरूर करना चाहिए. इसके अलावा यह हम कुछ देखभाल से जुड़ी बातों पर चर्चा कर लेते हैं.
सुनिश्चित करें कि ओवरहीटिंग को रोकने के लिए टीवी में उचित वेंटिलेशन हो.
1/5

अपने टीवी को रखने के लिए एक स्थिर और मजबूत सतह चुनें, यह सुनिश्चित करते हुए कि इसके गिरने का खतरा न हो. टीवी को सीधी धूप, अत्यधिक तापमान और अत्यधिक नमी से दूर रखें, क्योंकि ये इसके परफॉर्मेंस और लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं. सिग्नल में परेशानी या अड़चन को रोकने के लिए टीवी को विद्युत चुम्बकीय हस्तक्षेप के सोर्स, जैसे स्पीकर या बड़े डिवाइस के पास रखने से बचें.
2/5

सफाई से पहले टीवी बंद करें और अनप्लग करें. स्क्रीन और टीवी (Smart TV) की बाहरी सतह को धीरे से पोंछने के लिए मुलायम, रोएं-मुक्त कपड़े का उपयोग करें. केमिकल के उपयोग से बचें, क्योंकि वे स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिद्दी दागों के लिए, कपड़े को हल्के से पानी से गीला करें या किसी विशेष स्क्रीन-सफाई सॉल्यूशन का उपयोग करें. क्लिनिंग प्रोडक्ट्स के लिए निर्माता के निर्देशों का पालन करें.
Published at : 14 Jul 2023 11:23 PM (IST)
और देखें























