एक्सप्लोरर
20 साल बाद कितनी बदल जाएगी दुनिया? AI से सवाल पूछने पर मिला ये हैरान करने वाला जवाब
World After 20 Years: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने आज हमारी जिंदगी को जिस तरह से बदल दिया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. अब ज्यादातर कार्यों में एआई की सहायता ली जा रही है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने आज हमारी जिंदगी को जिस तरह से बदल दिया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. अब ज्यादातर कार्यों में एआई की सहायता ली जा रही है. हालांकि अभी भी एआई को और बेहतर बनाने का काम भी जारी है. लेकिन जब AI से ये पूछा गया कि "20 साल बाद दुनिया कैसी होगी?" तो इसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
1/6

AI का जवाब बेहद दिलचस्प और भविष्य की झलक देने वाला था. इसके मुताबिक, अगले 20 सालों में दुनिया कई ऐसे बदलावों से गुजरेगी जिनकी हम आज कल्पना भी नहीं कर सकते.
2/6

AI का कहना है कि 2045 तक ज्यादातर शहर पूरी तरह से स्मार्ट हो जाएंगे. हर घर में IoT डिवाइसेज़, स्मार्ट रोबोट, और वॉयस कंट्रोल सिस्टम होंगे. ट्रैफिक, बिजली, पानी सबकुछ AI आधारित होगा, जिससे संसाधनों की बर्बादी नहीं होगी.
Published at : 30 Apr 2025 09:51 AM (IST)
और देखें























