एक्सप्लोरर
कैसे होता है साइबर हमला, जानिए किस टेक्नोलॉजी का होता है इस्तेमाल
Cyber Attack: डिजिटल युग में इंटरनेट ने हमारे जीवन को जितना आसान बनाया है उतना ही खतरा भी बढ़ा दिया है खासकर साइबर हमलों (Cyber Attacks) का.
डिजिटल युग में इंटरनेट ने हमारे जीवन को जितना आसान बनाया है उतना ही खतरा भी बढ़ा दिया है खासकर साइबर हमलों (Cyber Attacks) का. ये ऐसे डिजिटल हमले होते हैं जिनमें हैकर्स किसी कंप्यूटर, नेटवर्क या ऑनलाइन सिस्टम में सेंध लगाकर जानकारी चुराते हैं या सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ये साइबर अटैक होते कैसे हैं और इनमें कौन-सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है? आइए जानते हैं विस्तार से.
1/8

साइबर हमला एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति या समूह तकनीकी कमजोरियों का फायदा उठाकर कंप्यूटर सिस्टम में अनधिकृत पहुंच हासिल करता है. इसका उद्देश्य अलग-अलग हो सकता है जैसे डाटा चोरी करना, सिस्टम को क्रैश करना, ब्लैकमेल करना या फिर आर्थिक नुकसान पहुंचाना.
2/8

साइबर अटैक कई तरीकों से किए जाते हैं और हर तरीके के पीछे एक अलग तकनीक होती है. कुछ प्रमुख तकनीकें नीचे दी गई हैं. Phishing सबसे आम साइबर हमला है जिसमें हैकर्स नकली ईमेल या मैसेज भेजते हैं जो असली कंपनी के जैसे लगते हैं. यूज़र जब उन पर क्लिक करता है या अपनी जानकारी दर्ज करता है तो उसका पासवर्ड, बैंक डिटेल या पर्सनल डेटा चोरी हो जाता है.
Published at : 22 Oct 2025 02:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























