एक्सप्लोरर
Google Chrome यूज़र्स सावधान! सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी, अगर तुरंत नहीं किया ये काम तो होगा ये बड़ा नुकसान
Google Chrome Users at Risk: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Google Chrome और Mozilla Firefox यूज़र्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है.
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Google Chrome और Mozilla Firefox यूज़र्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है. एजेंसी के मुताबिक, इन ब्राउज़र्स के पुराने वर्ज़न में ऐसी खामियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आसानी से यूज़र्स के डिवाइस में घुसपैठ कर सकते हैं, संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं या सिस्टम में मालवेयर डाल सकते हैं. सरकार ने सभी यूज़र्स को सलाह दी है कि वे बिना देर किए अपने ब्राउज़र को तुरंत लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें.
1/6

CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, Google Chrome के पुराने वर्ज़न्स में कई तकनीकी कमजोरियां मिली हैं. ये कमजोरियां खास तौर पर उन वर्ज़न्स में हैं जो Linux के लिए 141.0.7390.54 और Windows व macOS के लिए 141.0.7390.54/55 से पुराने हैं.
2/6

इन बग्स में WebGPU और Video सेक्शन में heap buffer overflow, Storage और Tab मॉड्यूल में डेटा लीक, और Media व Drmbox में गलत इंप्लीमेंटेशन जैसी समस्याएं शामिल हैं. इन खामियों का फायदा उठाकर कोई भी साइबर हमलावर यूज़र को किसी दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट पर भेजकर उसके सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर सकता है और निजी जानकारी तक पहुंच सकता है.
Published at : 05 Oct 2025 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























