एक्सप्लोरर
सिर्फ एक मेल और खाली हो सकता है आपका खाता! जानिए इस नए गूगल फ्रॉड से कैसे बचें
Cyber Fraud: एक तरफ जहां डिजिटल चीजें काफी तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर नई तकनीक के साथ ही साइबर फ्रॉड भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
एक तरफ जहां डिजिटल चीजें काफी तेजी से बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर नई तकनीक के साथ ही साइबर फ्रॉड भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक नए साइबर फ्रॉड ने गूगल की सिक्योरिटी को चकमा देते हुए यूज़र्स को फंसाने की खतरनाक चाल चली है. फ्रॉडस्टर्स अब ऐसे ईमेल भेज रहे हैं जो हूबहू गूगल के असली सिक्योरिटी अलर्ट जैसे दिखते हैं. इतना ही नहीं, ईमेल में दिए गए डोमेन भी गूगल जैसे ही लगते हैं जिससे किसी भी आम यूज़र का भ्रमित होना तय है.
1/6

इस पूरे फ्रॉड का मकसद यूज़र के मन में डर पैदा करना है ताकि वह घबराकर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे मेल्स, फोटोज़, मैप डेटा या यहां तक कि बैंक जानकारी भी खुद ही हैकर्स को सौंप दे.
2/6

जानकारी के मुताबिक, इस फर्जी ईमेल में लिखा होता है कि गूगल को भारत सरकार से एक लीगल नोटिस मिला है और अब यूज़र का पूरा डेटा अधिकारियों को देना पड़ेगा. बात यहीं खत्म नहीं होती ईमेल में एक लिंक होता है जो कहता है कि आप यह डेटा देखकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
Published at : 14 May 2025 08:55 AM (IST)
और देखें
























