एक्सप्लोरर
गेमिंग लैपटॉप खरीदने का सुनहरा मौका, Acer Nitro 5 पर 25,000 रुपये की छूट
Acer Nitro 5 एक गेमिंग लैपटॉप है. यह सबसे अच्छे परफॉर्म करने वाले लैपटॉप में से एक है. फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप पर शानदार डील मिल रही है. आइए जानते हैं.
एसर नाइट्रो 5 पर डिस्काउंट
1/5

Acer Nitro 5 में AMD Ryzen 5-5600 हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. लैपटॉप में 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स, 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. इसमें 32GB तक एक्सपेंडेबल रैम और 2TB तक स्टोरेज मिलता है.
2/5

Acer Nitro 5 में पतले बेजेल्स दिए गए हैं. इसमें आपको Nitro सेंस की, 4-जोन RGB-बैकलिट कीबोर्ड, मॉइश्चर रेसिस्टेंट मल्टी-जेस्चर टचपैड और एक 720p (एचडी) वेबकैम मिलता है. लैपटॉप में IPS टेक्नोलॉजी के साथ 15.6 इंच की फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) LED-बैकलिट टीएफटी LCD स्क्रीन है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो है.
Published at : 13 Feb 2023 08:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























