एक्सप्लोरर
Free Smartphone And Tablet: यूपी की योगी सरकार बांटेगी फ्री स्मार्टफोन-टैबलेट, जानें कब और कहां करें रजिस्ट्रेशन
स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक फोटो)
1/5

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार यूपी में स्मार्टफोन, टैबलेट बांटने की योजना के तहत राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मुफ्त में बांटेगी. स्टूडेंट्स यूपी में मुफ्त स्मार्टफोन, टैबलेट योजना वितरण की तारीख आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. (फोटो Freepik)
2/5

इसके लिए डीजी शक्ति (DG Shakti) नाम का पोर्टल बनाया गया है. एक सरकारी बयान के अनुसार इस पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जाएगा और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई की जानकारी भी प्रदान की जाएगी. (फोटो Freepik)
3/5

पहले फेज में यूपी में 2.5 लाख टैबलेट और 5 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट आदि की मदद से पिछले 2 साल में शिक्षा के सभी पहलू ऑनलाइन हो गए हैं। इसलिए इन गैजेट्स को जरूरतमंद स्टूडेंट्स को बांटना जरूरी है. (फोटो Freepik)
4/5

इस पोर्टल की मदद से स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के डेटा को बनाए रखना आसान होगा। राज्य सरकार रजिस्ट्रेशन से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट की डिलीवरी तक की पूरी जानकारी इस पोर्टल पर देगी. जिन स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन और टैबलेट की जरूरत है, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलते ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. (फोटो Freepik)
5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार की दिसंबर, 2021 के दूसरे सप्ताह से स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान करने की प्लानिंग थी. इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें. (फोटो एबीपी)
Published at : 10 Dec 2021 10:32 AM (IST)
और देखें

























