एक्सप्लोरर
2000 रुपये तक में ये फीचर फोन हैं धांसू, बैटरी बैक अप और फीचर्स है बड़े काम के
स्मार्टफोन तो यूज कर रहे हैं, क्या आपको फीचर फोन (feature phones) की भी जरूरत महसूस हो रही है? अगर हां तो महज 2000 रुपये तक के बजट में भी अच्छे हैंडसेट खरीद सकते हैं. इसमें कई ब्रांडेड फोन उपलब्ध हैं.
मोटोरोला फीचर फोन
1/5

Nokia 105: नोकिया ब्रांड में यह फीचर फोन आप खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 1549 रुपये है. इस फोन में 32 MB RAM और 32 MB ROM, 1000 mAh की बैटरी, 1.77 इंच डिस्प्ले, 3.5mm जैक और इसका वजन 79.7 ग्राम है.
2/5

Motorola A10e: इतने बजट में यह फीचर फोन भी बेहतर हैंडसेट है. अमेजन पर इसकी कीमत 1299 रुपये है. यह एक डुअल सिम मोबाइल है जिसमें 32जीबी रैम, 800 mAh की बैटरी लगी है. फुल चार्ज में स्टैंडबाय पर 10 दिनों तक बैटरी करती है काम.
Published at : 03 Aug 2023 04:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
























